‘व्हाइट हाउस’ ने गाजा में आगामी कदमों की निगरानी के लिए नेताओं के नामों की घोषणा की
‘व्हाइट हाउस’ ने गाजा में आगामी कदमों की निगरानी के लिए नेताओं के नामों की घोषणा की
काहिरा, 17 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने उन नेताओं के नाम जारी किए हैं जो गाजा में आगामी कदमों की निगरानी करेंगे।
ये नाम शुक्रवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में फलस्तीनी समिति की पहली बैठक के बाद जारी किए गए हैं, जो अमेरिका की निगरानी में क्षेत्र पर शासन करेगी।
पेशे से इंजीनियर और गाजा से फलस्तीनी प्राधिकरण के पूर्व अधिकारी अली शात ने परिस्थितियों में सुधार के लिए जल्द काम शुरू करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण एवं पुनःस्थापन में लगभग तीन साल का समय लगेगा और उनकी योजना आश्रय समेत पहले तत्काल आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने की है।
शात ने बैठक के बाद मिस्र के सरकारी अल-काहिरा न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, “फलस्तीनी लोग इस समिति, इसकी स्थापना और इसके जरिये उन्हें राहत पहुंचाए जाने को लेकर उत्सुक हैं।”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल और हमास के बीच दो साल के युद्ध के बाद गाजा में शासन करने के लिए इस समिति के प्रयासों का समर्थन किया है। इजराइली सैनिकों ने 10 अक्टूबर को संघर्षविराम लागू होने के बाद गाजा के कुछ हिस्सों से वापसी की, जबकि हजारों विस्थापित फलस्तीनी अपने जर्जर घरों को लौटे।
अब, आगे कई बड़े चुनौतीपूर्ण मुद्दे हैं जिनमें संघर्षविराम समझौते की निगरानी के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती और हमास के निरस्त्रीकरण की कठिन प्रक्रिया शामिल है।
ट्रंप की योजना के तहत, शात के नेतृत्व वाली समिति गाजा का प्रशासन संभालेगी और इसकी निगरानी ट्रंप के नेतृत्व वाला ‘बोर्ड ऑफ पीस’ करेगा। बोर्ड के सदस्यों के नाम अब तक घोषित नहीं किए गए हैं।
व्हाइट हाउस ने निगरानी बोर्ड के लिए कुछ अधिकारियों के नाम पेश किए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि एक कार्यकारी बोर्ड ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के दृष्टिकोण को लागू करने के लिए काम करेगा।
कार्यकारी बोर्ड के लिए व्हाइट हाउस की ओर से जारी नामों में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकोफ, ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क रोवन, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ट्रंप के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट गैब्रियल का नाम शामिल है।
पूर्व बुल्गेरियाई नेता और संयुक्त राष्ट्र के पश्चिम एशिया मामलों के दूत रहे निकोलाय म्लादेनोव कार्यकारी बोर्ड के प्रतिनिधि के रूप में दैनिक मामलों की निगरानी करेंगे।
यह बोर्ड गाज़ा में शांति स्थापित करने के प्रयासों और अन्य संबंधित कार्यों की निगरानी करने एवं दिशा-निर्देश देने के लिए जिम्मेदार होगा।
व्हाइट हाउस ने गाज़ा कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी घोषित किए, जो म्लादेनोव, तकनीकी समिति और अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल के साथ मिलकर काम करेगा।
इस बोर्ड के लिए स्टीव विटकोफ, जैरेड कुशनर , टोनी ब्लेयर, मार्क रोवन के अलावा तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान, कतर के राजनयिक अली अल-सावदी, मिस्र की जनरल इंटेलिजेंस एजेंसी के निदेशक हसन राशद, यूएई के मंत्री रीम अल-हाशिमी, इजराइली व्यवसायी यकीर गैबाई और नीदरलैंड की पूर्व उप प्रधानमंत्री सिग्रिड काग का नाम दिया गया है।
एपी जोहेब सिम्मी
सिम्मी

Facebook


