प्रदर्शनकारियों की बात सुनेंगे, लेकिन समाज को तबाह करने की अनुमति नहीं देंगे: ईरान के राष्ट्रपति

प्रदर्शनकारियों की बात सुनेंगे, लेकिन समाज को तबाह करने की अनुमति नहीं देंगे: ईरान के राष्ट्रपति

प्रदर्शनकारियों की बात सुनेंगे, लेकिन समाज को तबाह करने की अनुमति नहीं देंगे: ईरान के राष्ट्रपति
Modified Date: January 11, 2026 / 07:21 pm IST
Published Date: January 11, 2026 7:21 pm IST

दुबई, 11 जनवरी (एपी) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने कहा है कि अधिकारी प्रदर्शनकारियों की बात सुनेंगे, लेकिन प्रदर्शनकारी पूरे इस्लामी गणराज्य में फैल रहे हैं और दंगाई ‘पूरे समाज को तबाह करने’ का प्रयास कर रहे हैं।

पेजेश्कियन की टिप्पणियां उनके कठोर रुख को दर्शाती हैं, जो अब तक जनता को शांत करने में असमर्थ रहे हैं। देश की खराब अर्थव्यवस्था को लेकर आक्रोश देश की धर्म आधारित व्यवस्था के लिए एक सीधी चुनौती में तब्दील हो गया है।

राष्ट्रपति ने कहा, “लोगों को चिंताएं हैं, हमें उनके साथ बैठकर उनकी चिंताओं का समाधान करना चाहिए। अगर यह हमारा कर्तव्य है, तो हमें उनकी चिंताओं को दूर करना चाहिए। लेकिन इससे भी बड़ा कर्तव्य यह है कि हम दंगाइयों के एक समूह को आकर पूरे समाज को तबाह करने की अनुमति न दें।”

 ⁠

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने रविवार को राष्ट्रपति का साक्षात्कार प्रसारित किया। पहले इसे शनिवार को प्रसारित किए जाने की संभावना थी।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में