गाजा पर विश्व न्यायालय की सुनवाई इजराइल के खिलाफ ‘अवैधीकरण’ का हिस्सा : विदेश मंत्री

गाजा पर विश्व न्यायालय की सुनवाई इजराइल के खिलाफ ‘अवैधीकरण’ का हिस्सा : विदेश मंत्री

गाजा पर विश्व न्यायालय की सुनवाई इजराइल के खिलाफ ‘अवैधीकरण’ का हिस्सा : विदेश मंत्री
Modified Date: April 28, 2025 / 02:05 pm IST
Published Date: April 28, 2025 2:05 pm IST

हेग, 28 अप्रैल (एपी) इजराइल के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि गाजा को मानवीय सहायता पर संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत की सुनवाई उनके देश के ‘‘व्यवस्थित उत्पीड़न और उसके खिलाफ अवैधीकरण’’ का हिस्सा है।

विदेश मंत्री गिदोन सार ने प्रेस वार्ता में कहा कि अदालत ‘‘पूरी तरह से राजनीतिक रूप से प्रेरित होकर काम कर रही है।’’

उन्होंने सोमवार को हेग में जारी कार्यवाही को ‘‘शर्मनाक’’ बताया।

 ⁠

एपी सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में