WHO ने की पीएम मोदी के आश्वासन की सराहना,’टीका उत्पादन क्षमता’ का इस्तेमाल विश्व समुदाय के लिए करेगा भारत

WHO ने की पीएम मोदी के आश्वासन की सराहना,'टीका उत्पादन क्षमता' का इस्तेमाल विश्व समुदाय के लिए करेगा भारत

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 06:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

न्यूयॉर्क, 27 सितंबर (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस आश्वासन की सराहना की कि भारत कोविड-19 से लड़ रहे देशों की मदद के लिए अपनी टीका उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल करेगा। गेब्रिएसस ने कहा कि इस महामारी को केवल संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही हराया जा सकता है।

read more: विस्कॉन्सिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में अपने संबोधन में कहा, ‘‘टीका उत्पादन के मामले में भारत के सबसे बड़ा देश होने के नाते, मैं आज विश्व समुदाय को एक और आश्वासन देता हूं। भारत की टीका उत्पादन और आपूर्ति की क्षमता का इस्तेमाल इस संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद के लिए किया जाएगा।’’

read more: न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने ट्वीट किया, ”एकजुटता की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपका शुक्रिया। मिल-जुलकर अपनी ताकतों और संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही कोविड-19 महामारी हराया जा सकता है।”