पनडुब्बी ‘टाइटन’ में विस्फोट के बाद मलबा सतह पर आया

पनडुब्बी ‘टाइटन’ में विस्फोट के बाद मलबा सतह पर आया

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 10:24 PM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 10:24 PM IST

पोर्टलैंड (अमेरिका), 28 जून (एपी) टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए समुद्र में उतरी पनडुब्बी ‘टाइटन’ में विस्फोट के बाद उसका मलबा सतह पर आ गया है।

सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड और लेब्राडोर में बंदरगाहों पर आया मलबा इस बात की जांच में अहम साबित होगा कि पनडुब्बी में विस्फोट कैसे हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी।

कनाडाई पोत ‘होराइजन आर्कटिक’ ने पनडुब्बी के अवशेष खोजने के लिए टाइटैनिक के मलबे के पास समुद्री सतह में दूर से संचालित वाहन (आरओवी) से जांच की।

आरओवी के स्वामित्व वाली कंपनी पेलागिक रिसर्च सर्विसेस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने अपतटीय क्षेत्र में पड़ताल पूरी कर ली है।

उसने कहा कि उसका दल अभी मिशन पर है और टाइटन के बारे में चल रही जांच पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। इस काम में अमेरिका और कनाडा की अनेक सरकारी एजेंसियां शामिल हैं।

अमेरिकी तटरक्षक ने गत शुक्रवार को कहा कि पनडुब्बी का मलबा समुद्र के भीतर टाइटैनिक जहाज के मलबे से सैकड़ों फुट दूर 12,500 फुट की गहराई में मिला। पनडुब्बी में सवार लोग टाइटैनिक के मलबे को देखने गए थे।

अमेरिकी तटरक्षक के नेतृत्व में तलाश एवं बचाव अभियान की शुरूआत की गई थी और इस वृहद अंतरराष्ट्रीय प्रयास पर लाखों डॉलर की लागत आने की संभावना है।

टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गयी टाइटन पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक अमीर परिवार के दो सदस्यों और इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के सीईओ की इस हादसे में मौत हो गयी।

अमेरिकी तटरक्षक ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उत्तर अटलांटिक की गहराई में इस भयावह घटना के बाद कोई जीवित नहीं बचा है।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा था कि अमेरिकी तटरक्षक बल ने टाइटन पनडुब्बी के क्षतिग्रस्त होने को ‘‘बड़ी समुद्री दुर्घटना’’ बताया है और तटरक्षक बल जांच का नेतृत्व करेगा।

एपी वैभव नरेश

नरेश