नई दिल्ली। संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर माना जाता हैं, लेकिन अब यहां भी बहस और लात-घूसे चलने लगे हैं। ताजा मामला घाना की संसद का है। जहां टैक्स बिल पर बहस के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच विवाद इस कदर गहराया गया कि एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे चलाने शुरू कर दिए। ऐसा लगा मानो संसद भवन अखाड़ा बन गया हो।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बता दें संसद में प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट टैक्स बिल को लेकर विपक्ष लगातार विरोध कर रहा था, लेकिन सत्ताधारी पक्ष उनकी बातों को अनसुना कर रहा था। इस दौरान सदन में पहले नारेबाजी हुई, वहीं देखते ही देखते हंगामा हाथापाई तक पहुंच गई। डिप्टी स्पीकर जोसेफ ओसी-ओवसु ने बिल को लेकर मतदान का सुझाव दिया।
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए कई अहम निर्देश
लेकिन सांसद एक दूसरे की बात को सुनने के बजाए मारपीट करना शुरू कर दिया। सिक्योरिटी में तैनात मार्शलों ने बीच में आकर हालात काबू में करने की कोशिश की। लेकिन मार्शलों के रोकने के बाद भी लड़ाई शांत नहीं हुई और काफी देर तक सांसद एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाते रहे। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि विवाद शांत होने के बाद जब मतदान कराया गया तो यह बिल पास नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें: बीरगांव में पिता-बेटी बने पार्षद, अलग-अलग वार्ड से दोनों जीते चुनाव