यमन के हूती विद्रोहियों का अदन की खाड़ी में एक जहाज पर संदिग्ध हमला

यमन के हूती विद्रोहियों का अदन की खाड़ी में एक जहाज पर संदिग्ध हमला

  •  
  • Publish Date - July 9, 2024 / 05:54 PM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 05:54 PM IST

दुबई, नौ जुलाई (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को अदन की खाड़ी में एक जहाज को कथित तौर पर निशाना बनाया। यह इस महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग पर हुआ नवीनतम हमला है जिसके लिए विद्रोही समूह को जिम्मेदार माना जा रहा है।

ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन सेंटर’ (यूकेएमटीओ)ने बताया कि जहाज के कप्तान ने ओमान की सीमा के नजदीक यमन के निश्तून तट के निकट जहाज के करीब धमाका होने की सूचना दी है।

यूकेएमटीओ ने जहाज के नाम या स्वामित्व की जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया है कि चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

केंद्र ने कहा कि विस्फोट जलमार्ग के सबसे दूर के क्षेत्र में हुआ, जिसे पहले भी विद्रोहियों ने निशाना बनाया था। इसने विस्फोट के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, हालांकि हूती विद्रोही ड्रोन और मिसाइलों के साथ-साथ बम ले जाने वाली ड्रोन नौकाओं का उपयोग हमले के लिए करते रहे हैं।

हूती विद्रोहियों ने इस हमले को लेकर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हूती विद्रोहियों ने इलाके में 60 से अधिक जहाजों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया है और इन हमलों में कुल चार नाविकों की मौत हुई है।

एपी धीरज माधव

माधव