यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर हमले रोकने का संकेत दिया

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर हमले रोकने का संकेत दिया

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 12:54 PM IST

दुबई, 11 नवंबर (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने संकेत दिया है कि उन्होंने गाजा पट्टी में अभी युद्धविराम लागू होने के मद्देनजर इजराइल और लाल सागर में जहाजों पर अपने हमले रोक दिए हैं।

सोमवार देर रात हमास के कस्साम ब्रिगेड्स को भेजे गए एक पत्र में हूतियों ने अपने हमलों के रुकने का अब तक का सबसे स्पष्ट संकेत दिया।

पत्र में कहा गया है, ‘‘हम हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं और यह घोषणा करते हैं कि अगर दुश्मन ने गाजा पर दोबारा हमला शुरू किया तो हम इजराइल के भीतर तक अपनी सैन्य कार्रवाई फिर से शुरू करेंगे और लाल सागर तथा अरब सागर में इजराइली नौवहन पर रोक को दोबारा लागू करेंगे।’’

बहरहाल, हूतियों ने अब तक यह औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है कि उन्होंने इस क्षेत्र में अपना अभियान (हमले) पूरी तरह रोक दिया है।

एपी गोला मनीषा

मनीषा