जरदारी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के समक्ष कश्मीर मुद्दा उठाया |

जरदारी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के समक्ष कश्मीर मुद्दा उठाया

जरदारी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के समक्ष कश्मीर मुद्दा उठाया

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2025 / 08:54 PM IST
,
Published Date: February 7, 2025 8:54 pm IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, सात फरवरी (भाषा) चीन के दौरे पर आए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत के दौरान कश्मीर मुद्दे को उठाया।

वार्ता के दौरान दोनों देशों ने क्षेत्र में ‘‘रणनीतिक संतुलन’’ बनाए रखने में अपने रक्षा सहयोग के महत्व को दोहराया।

बृहस्पतिवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘पाकिस्तानी पक्ष ने चीनी पक्ष को जम्मू कश्मीर की स्थिति के नवीनतम घटनाक्रम से अवगत कराया।’’

इसमें कहा गया, ‘‘चीनी पक्ष ने दोहराया कि जम्मू कश्मीर विवाद इतिहास की देन है और इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार उचित एवं शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए।’’

मंगलवार को पांच दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे जरदारी ने बुधवार को शी चिनफिंग से मुलाकात की थी।

रक्षा संबंधों पर संयुक्त वक्तव्य में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया कि चीन और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक रक्षा और सुरक्षा सहयोग क्षेत्र में शांति, स्थिरता और रणनीतिक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’

बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष संयुक्त प्रशिक्षण, अभ्यास और सैन्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)