(2025 Me Sabse Popular AI Tool / Image Credit: Meta AI)
2025 Me Sabse Popular AI Tool: साल 2025 अब समाप्ति की ओर है और नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यह साल भारत और दुनिया दोनों के लिए एआई क्रांति का साल रहा। लोग सिर्फ चैटबॉट्स तक सीमित नहीं रहे, बल्कि फोटो क्रिएशन, रियल-टाइम सर्च, रिसर्च, कोडिंग, स्टूडियो-लेवल क्रिएशन और कस्टम AI वर्कफ्लो जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल करने लगे। आइए जानते हैं इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च और ट्रेंड किए गए टॉप 10 एआई टूल्स और उनकी खास खूबियां।
2025 में एआई की दुनिया में Google Gemini का नाम सबसे आगे रहा। यह प्लेटफॉर्म टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, कोडिंग और रिसर्च सभी को एक साथ पेश करता है। मल्टीमॉडल क्षमता, मोबाइल में आसान उपयोग, और यूट्यूब, जीमेल, Docs जैसी सर्विसेज के साथ इंटीग्रेशन ने इसे देशभर में ‘ऑल-इन-वन AI’ के रूप में लोकप्रिय बना दिया। यूजर्स इसे ChatGPT का सबसे बड़ा विकल्प मानते हैं।
Gemini AI Photo ने इंस्टाग्राम और X पर क्रिएटिव पोस्ट और प्रोफेशनल फोटो बनाने में तहलका मचा दिया। पोस्टर, कार्टून, पोट्रेट और वायरल इमेज बनाने के आसान फीचर्स ने इसे ट्रेंडिंग टूल बना दिया। फोटोशॉप की जरूरत नहीं, ऑटो स्टाइल और थीम सजेस्टेशन इसे खास बनाते हैं।
Grok मल्टीमॉडल फंक्शन्स के साथ इमेज, ऑडियो और वीडियो का नरेशन कर सकता है। इसकी क्रिएटिविटी और एजुकेशन में मदद इसे 2025 में काफी लोकप्रिय बनाती है। ग्रोक ने भारत में अपनी खास पहचान बनाई और डिजिटल कंटेंट बनाने वालों के लिए एक पसंदीदा टूल बन गया।
DeepSeek को ‘किफायती और प्रभावशाली’ AI कहा जा सकता है। कम कीमत में तेज रिस्पॉन्स, कोडिंग, कैलकुलेशन और रिसर्च की क्षमता इसे सुपरहिट बनाती है। V3 मॉडल एडवांस्ड ओपन-सोर्स AI है और भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और चीन में भी लोकप्रिय रहा।
Perplexity को 2025 का ‘स्मार्ट सर्च’ टूल माना गया। यह सिर्फ लिंक नहीं देता, बल्कि सपष्ट, सोर्सेड और मल्टीमॉडल जवाब देता है। यल-टाइम सर्च, कॉन्टेक्स्ट बेस्ड फॉलो-अप और आसान उत्तर इसे यूजर्स के लिए खास बनाते हैं।
Google AI Studio ब्राउजर-बेस्ड टूल है जो डेवलपर्स को गूगल के AI मॉडल्स जैसे Gemini का इस्तेमाल करके जनरेटिव AI ऐप्स, प्रोटोटाइप और टेस्टिंग की सुविधा देता है। टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और कोड एक्सपोर्ट के फीचर्स इसे डेवलपमेंट फ्रेंडली बनाते हैं।
2025 में भी ChatGPT की लोकप्रियता कायम रही। कंटेंट राइटिंग, आर्टिकल, कोड और आइडिया बनाने में यह यूजर्स की पहली पसंद है। आसान इंटरफेस और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट इसे सालभर ट्रेंडिंग बनाए रखते हैं।
ChatGPT Ghibli Art ने सोशल मीडिया पर फोटोज और प्रोफाइल पिक्चर्स में धूम मचा दी। यूजर्स अपनी तस्वीरों को Ghibli-स्टाइल एनिमेशन में बदलकर रील्स, थंबनेल और DP बना रहे थे।
Flow साल 2025 में ऑफिस वर्कर्स का पसंदीदा AI बन गया। यह ऑटो ऑर्गनाइजेशन, ड्रॉफ्ट और ऑप्टिमाइजेशन करता है। मीटिंग, ईमेल और डॉक्यूमेंट वर्कफ्लो को आसान बनाने की वजह से यह टॉप 10 में शामिल हुआ।
Ghibli Style Image Generator ने क्रिएटिव इंडस्ट्री और आम यूजर्स दोनों को आकर्षित किया। यह किसी भी फोटो या इमेज को 2D Ghibli एनीमेशन में बदल देता है। सोशल मीडिया पर वायरल होना और क्रिएटर्स के लिए टेम्पलेट बनना इसे ट्रेंडिंग बनाता है।