(Year Ender 2025/ Image Credit: IBC24 News Customize)
Year Ender 2025: इस साल एआई कंपनियों ने भारतीय यूजर्स के लिए खास तोहफा पेश किया है। बड़ी कंपनियों ने अपने महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान फ्री में उपलब्ध कराए, जिससे यूजर्स बिना पैसे खर्च किए प्रीमियम फीचर्स का फायदा उठा सके। इसके साथ ही कंपनियों को अपने मॉडल ट्रेनिंग के लिए करोड़ों यूजर्स का डेटा भी हासिल हुआ।
गूगल ने नवंबर 2025 में अपने जेमिनी एआई प्रो सब्सक्रिप्शन को जियो यूजर्स के लिए फ्री कर दिया। भारत में लगभग 50 करोड़ जियो यूजर्स को 18 महीने के लिए 1,950 रुपये मंथली वाले प्लान का लाभ फ्री में मिल रहा है। इसके साथ ही गूगल ने भारत को उन देशों की सूची में शामिल किया है, जहां एआई प्लस पैकेज पर भारी छूट मिल रही है।
ओपनएआई ने भी भारतीय यूजर्स के लिए चैटजीपीटी गो सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिया। मंथली 399 रुपये वाले इस प्लान का फायदा अब एक साल तक सभी यूजर्स उठा सकते हैं। अन्य देशों में इस प्लान के लिए यूजर्स से शुल्क वसूला जा रहा है, लेकिन भारत में यह पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध है।
परप्लेक्सिटी एआई ने भी भारत में एयरटेल के यूजर्स के लिए अपना प्रो सब्सक्रिप्शन फ्री में उपलब्ध कराया। इस प्लान की सालाना कीमत करीब 17,000 रुपये है, जिसे अब यूजर्स बिना कोई शुल्क दिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनियों के भारत पर मेहरबानी करने की वजह यहां का विशाल यूजर बेस है। भारत में करीब 73 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं, जो औसतन हर महीने 21GB डेटा उपयोग करते हैं। फ्री प्लान के चलते कंपनियों के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उदाहरण के लिए, चैटजीपीटी गो के फ्री होने के बाद यूजर्स में सालाना 607% वृद्धि देखी गई, जबकि जेमिनी एआई के डेली यूजर्स 15% बढ़ गए।