Ola Electric Share: डूबते शेयर ने पकड़ी रफ्तार! 3 दिन की गिरावट के बाद Ola Electric के शेयरों में जबरदस्त तेजी, कंपनी के इस बयान से बदला खेल!
19 दिसंबर को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 10% तक की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने बताया कि प्रमोटर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी निजी हिस्सेदारी का छोटा हिस्सा बेचा। शेयर 32 रुपये पर खुले और इंट्रा-डे में 34.38 रुपये तक पहुंचे।
(Ola Electric Share/ Image Credit: Meta AI)
- तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद शेयरों में 10% की तेजी।
- प्रमोटर ने निजी स्तर पर शेयर बेचकर कर्ज चुकाया।
- शेयर 32 रुपये पर खुला, 34.38 रुपये तक पहुंचा।
Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 19 दिसंबर को जोरदार रिकवरी देखने को मिली। लगातार तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद शेयरों में करीब 10% तक की तेजी आई। कंपनी की ओर से आई एक अहम जानकारी के बाद निवेशकों का भरोसा लौटा और गिरावट का सिलसिला थम गया।
शेयरों की चाल और इंट्रा-डे हाई
इस खबर के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 32 रुपये पर खुले और ट्रेडिंग के दौरान 34.38 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में आई तेजी ने पिछले तीन सत्रों से जारी कमजोरी पर ब्रेक लगा दिया।
कंपनी ने दी शेयर बिक्री की वजह
18 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि प्रमोटर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने करीब 260 करोड़ रुपये का प्रमोटर-लेवल कर्ज चुकाने के लिए अपनी निजी हिस्सेदारी का छोटा हिस्सा बेचा है। इस कदम के बाद सभी प्रमोटर प्लेज खत्म हो गए हैं और गिरवी रखे गए 3.93% शेयर भी रिलीज हो चुके हैं।
प्रमोटर हिस्सेदारी और शेयर का पिछला प्रदर्शन
कंपनी ने साफ किया कि इस सौदे के बाद भी प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 34.6% बनी रहेगी और कंपनी के नियंत्रण या दीर्घकालिक रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले लगातार शेयर बिक्री की खबरों के चलते शेयर तीन सत्रों में 17% से ज्यादा टूट गए थे और 18 दिसंबर को 30.76 रुपये के ऑल-टाइम लो पर पहुंच गए थे।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Wheel Of Fortune: अब अक्षय कुमार के साथ खेलें और बनें मालामाल, जानें कैसे ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ अलग है केबीसी से…
- New Rule For Waiting Ticket: अब वेटिंग लिस्ट और RAC टिकट के लिए आखिरी मिनट तक इंतजार नहीं! रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव
- ICICI Prudential AMC Share: मार्केट में एंट्री करते ही दिया बंपर रिटर्न! हर शेयर पर 441 रुपये का मुनाफा और 2,600 रुपये का नया रिकॉर्ड, निवेशकों के चेहरे खिले!

Facebook



