how to get govt job without exam

बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई, फटाफट करें आवेदन

Without exam get govt job रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार अवसर, 10वीं, ITI पास करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी

Edited By :   Modified Date:  May 31, 2023 / 05:11 PM IST, Published Date : May 31, 2023/5:11 pm IST

Without exam get govt job: भारतीय रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के तहत अप्रेंटिसशिप के पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे SCER की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 मई, 2023 से शुरू हुई थी और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून, 2023 है।

इन पदों पर होगी भर्ती

Without exam get govt job: ऑनलाइन आवेदन करने का समय 23:59 बजे तक है। Railway Bharti 2023 के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 548 है, जिसमें कारपेंटर, COPA, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, प्लम्बर, शीट मेटल वर्क, स्टेनो (Eng), स्टेनो (हिंदी), टर्नर, वेल्डर, वायरमैन और डिजिटल फोटोग्राफर जैसे ट्रेड शामिल हैं। जो भी उम्मीदवार रेलवे में इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें।

भरे जाएंगे इतने पद

कारपेंटर- 25
कोपा- 100
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 6
बिजली मिस्त्री- 105
इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिकल)- 6
फिटर- 135
इंजीनियर- 5
पेंटर- 25
प्लंबर- 25
शीट धातु का काम- 4
स्टेनो (अंग्रेजी)- 25
स्टेनो (हिंदी)- 20
टर्नर- 8
वेल्डर- 40
वायरमैन- 15
डिजिटल फोटोग्राफर- 4
कुल- 548

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 3 मई
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 जून

शैक्षिक योग्यता

Without exam get govt job: जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संबंधित ट्रेड में ITI/ एनसीवीटी सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10वीं हाई स्कूल / मैट्रिक परीक्षा पास होना चाहिए।

आयु सीमा

Without exam get govt job: उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 1 जुलाई 2023 को 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- ठंडा पड़ा नौतपा, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, जून में ऐसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें- खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? यहां देखिए किन बिमारियों पर लाभदायक है ये लहसुन की कली

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें