MP Anganwadi Bharti 2026: प्रदेश के आंगनवाड़ियों में बंपर भर्ती, कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के 4767 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानिए पात्रता शर्ते और आवेदन की अंतिम तिथि
कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के 4767 पदों के लिए आवेदन शुरू, Anganwadi Bharti 2026: Applications Open For Recruitment of 4767 Workers and Helpers
भोपाल। MP Anganwadi Bharti 2026: महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के कुल 4767 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से आज से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी https://chayan.mponline.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है।
भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेशभर में 1573 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 3194 आंगनवाड़ी सहायिका के पद भरे जाएंगे। इनमें दिसंबर 2025 तक के रिक्त पदों के साथ-साथ जनवरी 2026 से जून 2026 तक संभावित रिक्तियां भी सम्मिलित हैं। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। रिक्त पदों का विवरण, भर्ती से संबंधित नियम, शर्तें, पात्रता एवं अन्य आवश्यक जानकारी चयन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) तथा विभागीय वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
MP Anganwadi Bharti 2026: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी (12वीं उत्तीर्ण) निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 01 जनवरी 2025 की स्थिति में आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। निर्देशानुसार आवेदिका का उसी गांव अथवा नगरीय वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है, जहां रिक्त पद की पूर्ति की जानी है। आवेदन शुल्क ₹100/- एवं 18 प्रतिशत जीएसटी निर्धारित किया गया है। आवेदिकाएं स्वयं MP Online पोर्टल पर जाकर या अधिकृत कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Harda News: इस जिले में बढ़ी यूरिया खाद की किल्ल्त, दो-दो दिन से लाइन में लगे किसानों को भी नहीं मिल रहा खाद, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
- BSF Recruitment 2025: क्या आप 10वीं पास हैं? BSF में 500 से ज्यादा पदों पर हो रही बंपर भर्ती, लास्ट डेट है बेहद नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
- School Closed News: 2 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, प्रशासन ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

Facebook



