आंगनबाड़ी केन्द्र में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब और कैसे करे आवेदन…

आंगनबाड़ी केन्द्र में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी : Anganwadi Vacancy 2022 : Notification issued for recruitment in Anganwadi center

आंगनबाड़ी केन्द्र में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब और कैसे करे आवेदन…

Madhya Pradesh Teacher Recruitment Latest 2023

Modified Date: December 13, 2022 / 08:29 am IST
Published Date: December 13, 2022 8:29 am IST

दंतेवाड़ा । एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अतंर्गत ग्राम मोलसनार बड़ेपारा में 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मसेनार बुरूमपारा, बड़े कमेली मुंचापारा, दुगेली घसियापारा, दुगेली इमलीपारा, दुगेली माड़ाकापारा, दुगेली, मंझारपारा, गंजेनार घुमकापारा, गंजेनार खालेपारा, धुरली स्कूलपारा, कुहचेपाल, मसेनार खालेपारा-2 में 11 सहायिका पद रिक्त है। उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है।

यह भी पढ़े : परीक्षार्थी इन बातों का ध्यान दे, नहीं तो बर्बाद हो सकता है आपका करियर..

इस हेतु संबंधित ग्राम से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 09 दिसंबर से 29 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : परीक्षार्थी इन बातों का ध्यान दे, नहीं तो बर्बाद हो सकता है आपका करियर..


लेखक के बारे में