Assistant Professor Bharti 2025: Bumper Recruitment in Bed Colleges of Uttar Pradesh

Assistant Professor Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसरों की बंपर भर्ती, इतने पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, यहां जानें वैकेंसी की पूरी डिटेल

असिस्टेंट प्रोफेसरों की बंपर भर्ती, इतने पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, Assistant Professor Bharti 2025: Bumper Recruitment in Bed Colleges of Uttar Pradesh

Edited By :  
Modified Date: June 8, 2025 / 06:24 PM IST
,
Published Date: June 8, 2025 6:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुल 107 पदों पर भर्ती, बी.एड. विषय के लिए विशेष रूप से।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मान्य।
  • योग्यता में M.Ed., B.Ed. और NET/PhD जरूरी, अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष।

नई दिल्लीः Assistant Professor Bharti 2025 सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बीएड कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bed.uphesc51.com/ पर जाकर नियत समय तक आवेदन कर सकते हैं।

Read More : Post Office Saving Schemes: बिना रिस्क के 5 लाख का फायदा! जानिए पोस्ट ऑफिस की इस जबरदस्त सेविंग स्कीम के बारे में

Assistant Professor Bharti 2025 दरअसल, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विषय के 107 पद भी शामिल थे। इसके लिए 31 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आवेदन लिए जाने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंजू व 2 अन्य के मामले में 9 दिसंबर 2022 को पारित आदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड की अर्हता को एनसीईटी के मानकों के अनुरूप नहीं माना और इसके लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी करने का आदेश दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट गया। अब एक सितंबर 2023 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बीएड विषय के 107 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती विज्ञापन जारी किया है।

Read More : Rinku Singh Priya Saroj Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई दिग्गज हुए शामिल 

कौन कर सकता है आवेदन

  1. इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ विज्ञान/ गणित/ सामाजिक विज्ञान/ वाणिज्य/ भाषा में
  2. पोस्ट ग्रेजुएट (बी०एड० शिक्षण हेतु) विशेषज्ञता के क्षेत्र में सम्बन्धित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ परास्नातक उपाधि (एम0एड0 शिक्षण हेतु) प्राप्त की हो।
  3. 55 प्रतिशत अंको के साथ एम0एड0 उपाधि। या 55 प्रतिशत अंको के साथ शिक्षाशास्त्र विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (एम०ए० शिक्षाशास्त्र) डिग्री और 55 प्रतिशत अंको के साथ बी0एड0/ बी०एल0एड0 अथवा समकक्ष एवं मान्य कोई अन्य उपधि।
  4. शिक्षाशास्त्र में पी-एच०डी० अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (U.G.C.) द्वारा आयोजित नेट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  5. इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 62 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://bed.uphesc51.com/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना है।
  • अब मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद लॉग इन के माध्यम से सभी डिटेल भरकर फॉर्म पूरा कर लें।
  • कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंत में उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें

इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकता है?

वे अभ्यर्थी जिनके पास संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ M.Ed. / M.A. (Education) तथा B.Ed./B.L.Ed. की मान्य डिग्री है। NET/PhD होना भी जरूरी है।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

12 जून 2025 अंतिम तिथि है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

आवेदन कैसे करें?

आवेदक https://bed.uphesc51.com/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें।

आवेदन शुल्क कितना है?

शुल्क कैटेगरी के अनुसार निर्धारित है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

अधिकतम आयु सीमा कितनी है?

इस भर्ती में अधिकतम आयु 62 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।