Assistant Professor Latest Bharti
नई दिल्लीः Assistant Professor Latest Bharti मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली में इन दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। यहां कुल 42 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार नियत समय तक अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Assistant Professor Latest Bharti एम्स नई दिल्ली की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यह भर्ती संविदा आधार पर की जाएगी। एम्स नई दिल्ली और एनसीआई झज्जर में इस भर्ती के बाद चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग की जाएगी। आवेदन की बात करें तो सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 3000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 2400 रुपये निर्धारित की गई है। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा करने से छूट दी गई है।
आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद एम्स की चयन समिति इसकी समीक्षा करेगी। समीक्षा के बाद योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए एम्स नई दिल्ली बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।