फिर आ गई शिक्षक पदों के लिए बंपर वैकेंसी, इन विषयों के लिए मांगे गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

फिर आ गई शिक्षक पदों के लिए बंपर वैकेंसी, Atmanand School New Vacancy 2023 : Bumper Recruitment for Teacher

फिर आ गई शिक्षक पदों के लिए बंपर वैकेंसी, इन विषयों के लिए मांगे गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

JSSC teacher Vacancy

Modified Date: May 18, 2023 / 07:42 pm IST
Published Date: May 18, 2023 2:07 pm IST

Atmanand School New Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ में इन दिनों सरकारी पदों पर बंपर भर्तियों का दौर चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण बहाल होने के बाद एक के बाद एक कई विभागों में भर्तियां चल रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर जिले में सात नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का फैसला किया है। ऐसे में इन स्कूलों के लिए शिक्षकों की आवश्यकता है। सभी 7 स्कूलों के लिए शिक्षक पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कुल पदों की संख्या 168 है।

Read More : सरकार बनी तो करेंगे 100 यूनिट बिजली होगी माफ़, पूर्व सीएम ने बड़ी घोषणा 

Atmanand School New Vacancy 2023 जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यहां व्याख्यता, शिक्षक, सहायक शिक्षक व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक और ग्रंथपाल के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जारी आदेश के मुताबिक प्रत्येक स्कूलों में 24-24 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस लिहाज से सभी स्कूलों को मिलाकर कुल 168 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्तियां चिंगराजपारा, मल्टीपर्पज दयालबंद, करगीकला, सीपत, पचपेड़ी, बेलपान में संचालित स्कूलों में की जाएंगी।

 ⁠

Read More : पेड़ पर चढ़ा भालू, करने लगा अजीबोगरीब हरकतें 

बता दें कि बिलासपुर जिले में सात नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलें गए हैं। इसमें कक्षा एक से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ होने की वजह से पद स्वीकृत किए गए हैं। खास बात यह है कि इन भर्तियों के अलावा स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम की स्कूलों में खाली पदों के लिए भी भर्ती की जाएगी। इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।