Ayurveda Department Vacancy : 8वीं पास युवकों के लिए जिला आयुर्वेद औषधालय में सरकारी नौकरी पाने का मौका
Assistant Veterinary Field Officer
बीजापुर: Ayurveda Department Vacancy : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बीजापुर जिले में जिला आयुर्वेद औषधालय में भर्ती सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। 31.05.2023 से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 26.06.2023 तक का समय दिया गया है।
Read More: सहायक ग्रेड, स्टेनो टायपिस्ट सहित विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, 5वीं, 8वीं और 12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन
Ayurveda Department Vacancy : जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक ग्रेड एवं भृत्य के कुल 08 पदों पर नियुक्ती होना है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट https://bijapur.gov.in/en/notice_category/recruitment/ पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
रिक्त पदों का विवरण
पदनाम: औषधालय सेवक
कुल पदों की संख्याः-02
वेतन: 15600 से 49400
पदनामः मसाजर
कुल पदों की संख्याः 02
वेतन: 15600 से 49400
पदनामः वार्ड ब्यॅाय
कुल पदों की संख्याः 01
वेतन: 15600 से 49400
पदनामः रसोईया
कुल पदों की संख्याः 01
वेतन: 15600 से 49400
पदनामः किचन सर्वेंट
कुल पदों की संख्याः 01
वेतन: 15600 से 49400
पदनामः चौकीदार
कुल पदों की संख्याः 01
वेतन: 15600 से 49400
Read More: डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता : इन सभी पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए और मसाजर के पद हेतु आवेदक शारीरिक रुप से अपंग ना हो व पुरुष आवेदक की ऊंचाई 165 से.मी एवं महिला आवेदक की ऊंचाई 152 से.मी होनी चाहिए।

Facebook



