Bihar Police SI Exam 2023 Date: SI भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब से मिलेंगे एडमिट कार्ड…
Bihar Police SI Exam 2023 Date Released: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है।
Uttarakhand Police Constable Bharti 2024
Bihar Police SI Exam 2023 Date Released: पटना। सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1275 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 1 दिसंबर 2023 को जारी हो जाएगा। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर मिलेगा।
बीपीएसएससी ने बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा तिथि की घोषणा के साथ ही साथ इसमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र आवेदन किए उम्मीदवारों को जारी किए जाने की तिथि की भी घोषणा कर दी है। आयोग की अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार अपना बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 1 दिसंबर 2023 से डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड किया जा सकेगा।
वैकेंसी डिटेल्स
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1275 पदों पर भर्तियां होंगी।
जनरल कैटेगरी- 441 पद
EWS – 111 पद
EBC – 238 पद
ओबीसी – 107 पद
बीसी महिला – वर्ग 82 पद
एससी – 275 पद
एसटी – 16 पद
ट्रांसजेंडर – 5
बिहार पुलिस SI एग्जाम पैटर्न
Bihar Police SI Exam 2023 Date Released: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण की परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल के लिए 2 अंक निर्धारित है। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें सफल होने के लिए 30 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने होंगे। बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और फिर दूसरे पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।

Facebook



