BRLPS Recruitment 2025 Notification: अगर हैं 12वीं पास तो अब जरूर मिलेगी सरकारी नौकरी.. यहां 2747 पदों पर निकली भर्ती, 36 हजार रुपये आएगी पहली सैलरी
इन पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट संपन्न होगा। इसमें उत्तीर्ण होने वाले को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। कार्यालय सहायक और ब्लॉक आईटी कार्यकारी के लिए टाइपिंग एग्जाम भी लिया जाएगा।
BRLPS Recruitment 2025 Notification || Image- IBC24 News File
- 12वीं पास के लिए 2747 सरकारी पदों पर भर्ती
- उम्र सीमा 61 साल तक, सैलरी 36 हजार रुपए
- CBT परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन से होगा चयन
BRLPS Recruitment 2025 Notification: पटना: शासकीय नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यह नौकरी खासकर 12वीं पास युवाओं के लिए है जो लम्बे वक़्त से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए है।
कहाँ निकली है सरकारी नौकरी की पोस्ट?
दरअसल बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने सामुदायिक समन्वयक और लेखाकार के 2 हज़ार से ज़्यादा पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की है। इस पोस्ट के लिए 12वीं पास से लेकर स्नातक पास स्टूडेंट्स तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि, 61 साल तक के उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगा सेलेक्शन
बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने सामुदायिक समन्वयक और लेखाकार के 2 हजार से ज़्यादा पोस्ट पर रिक्रूटमेंट को लेकर अधिसूचना जारी किया है। कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट brlps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे किया जाएगा सेलेक्शन?
इन पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट संपन्न होगा। इसमें उत्तीर्ण होने वाले को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। कार्यालय सहायक और ब्लॉक आईटी कार्यकारी के लिए टाइपिंग एग्जाम भी लिया जाएगा।
क्या है योग्यता?
- सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator): 12वीं (महिला), नव स्नातक (पुरुष)
- लेखाकार(Accountant): वाणिज्य स्नातक
- कार्यालय सहायक (Accountant): स्नातक
- ब्लॉक परियोजना प्रबंधक(Block Project Manager): स्नातक
- आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist): पीजी डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक
- क्षेत्र समन्वयक (Area Coordinator): स्नातक
- ब्लॉक आईटी कार्यकारी(Block IT Executive): बीटेक, बीसीए, बीएससी या पीजीडीसीए
क्या है आवेदक की जरूरी उम्र सीमा?
- सामान्य/ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 37 वर्ष
- महिला (यूआर/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस): 40 वर्ष
- पुरुष (बीसी/ईबीसी): 40 वर्ष
- एससी/एसटी (पुरुष और महिला): 42 वर्ष
- सेवानिवृत्त सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र/बैंक अधिकारी: 61 वर्ष
- वर्तमान बीआरएलपीएस कर्मचारी: 55 वर्ष
कितना मिलेगा वेतन?
- सामुदायिक समन्वयक: 15,990 रुपये प्रतिमाह
- अकाउंटेंट: 22,662 रुपये प्रति माह
- कार्यालय सहायक: 15,990 रुपये प्रति माह
- ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर: 36,101 रुपये प्रति माह
- आजीविका विशेषज्ञ: 32,458 रुपये प्रति माह
- क्षेत्र समन्वयक: 22,662 रुपये प्रति माह
- ब्लॉक आईटी कार्यकारी: 22,662 रुपये प्रति माह

Facebook



