Sarkari Naukri for 10th-12th
Sarkari Naukri for 10th-12th: क्या आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं और 10वीं या 12वीं पास हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, रेलवे की ओर से अपरेंटिस पदों पर बंपर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि ये भर्तियां दक्षिण रेलवे जोन के तहत होगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपरेंटिस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 28 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। नीचे आप आवेदन से जुड़ी तमाम जामकारी ले सकते हैं…
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के तहत दक्षिण रेलवे जोन में कुल 2,860 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
उम्मीदवार की योग्यता
रेलवे की फिटर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों से 10वीं पास होना चाहिए। वहीं, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी अंकों से 10वीं पास होना चाहिए। मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
रेलवे भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा फ्रेशर्स, ई-आईटीआई, एमएलटी के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 22/24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही यहां अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रोसेसिंग फीस +लागू सर्विस फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
कैसे होगा चयन
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक और ITI दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा।