Assistant professor recruitment 2022:

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर VACANCY, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, 1.82 लाख है सैलरी

Bumper recruitment for the post of Assistant Professor :आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गई है

Edited By :   Modified Date:  December 10, 2022 / 04:48 PM IST, Published Date : December 10, 2022/4:45 pm IST

Assistant professor recruitment 2022 ; सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका। दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों (DU Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Kalindi College की आधिकारिक वेबसाइट kalindicollege.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://colrec.uod.ac.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (DU Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

DU Recruitment 2022:  इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गई है। इन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वे जल्द ही मौके का फायदा उठाए। जारी नोटिफिकेशन के तहत वनस्पति विज्ञान-9, रसायन विज्ञान -11, वाणिज्य -04 आदि पदों पार भर्ती निकाली गई है .यह भर्ती कुल 142 पदों पर की जाएगी। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के साइट पर विजिट कर सकते है।  साथ ही  अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन (DU Recruitment 2022) भी चेक करते रहे .

यह भी पढ़े :बिलाबॉन्ग मामले में अदालत ने सुनाया फैसला, दोनों आरोपियों पर आरोप सिद्ध, 3 साल की बच्ची से किया गया था दुष्कर्म

Assistant professor recruitment 2022 :यहां देखें महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर

DU Recruitment 2022:: के लिए रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या- 142

वनस्पति विज्ञान-9
रसायन विज्ञान -11
वाणिज्य -04
कंप्यूटर साइंस -10
अर्थशास्त्र -11
अंग्रेजी -14
पत्रकारिता-8
पर्यावरण विज्ञान- 3
भूगोल- 13
हिंदी- 12
इतिहास- 9
गणित -11
संगीत – 01
भौतिकी -7
राजनीति विज्ञान – 6
संस्कृत- 6
जूलॉजी -7

Assistant professor recruitment 2022:  जानें क्या है योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

DU Recruitment 2022: : इतने लगेंगे आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

Assistant professor recruitment 2022:  जाने कितनी मिलेंगी सैलरी

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर पे लेवल-10 (57,700-1,82,400/-) के तहत भुगतान किया जाएगा.

 

 

 
Flowers