assistant and Anganwadi worker recruitment in CG

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले कर लें आवेदन

assistant and Anganwadi worker recruitment in CG : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले कर लें आवेदन

Edited By :   Modified Date:  December 12, 2022 / 01:23 PM IST, Published Date : December 12, 2022/1:22 pm IST

बीजापुर। assistant and Anganwadi worker recruitment in CG : एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बीजापुर शासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। जिसके लिए 19 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक महिला एवं बाल विकास परियोजना बीजापुर में व्यक्तिगत रुप से अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन जमा किया जा सकता है।

Read More : फिर आएगा महिला आरक्षण बिल! इन राज्यों में हैं 10 फीसदी से भी कम महिला विधायक

रिक्त पदों के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंटापाल के आंगनबाड़ी केंन्द्र हिरोली में कार्यकर्ता के 1 पद रिक्त है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया। इसी तरह सहायिका के रिक्त पद हेतु ग्राम पंचायत कचिलवार के तेलमपारा कचिलवार में 1 पद, ग्राम पंचायत पदमुर के आंगनबाड़ी केन्द्र पेद्दाजोजेर स्कूलपारा में 1 पद, ग्राम पंचायत गमपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र कुवेम, कर्रेपारा, मुच्चापारा के आंगनबाड़ी केंन्द्र में 1-1 पद, रेड्डी के आंगनबाड़ी केन्द्र रेड्डी स्कूलपारा में 1 पद, पेदाकोरमा के आंगनबाड़ी केन्द्र बोड़लापुसनार में 1 पद, गोंगला के आंगनबाड़ी केन्द्र चोखनपाल पटेलपारा में 1 पद एवं ग्राम पंचायत पिड़िया के आंगनबाड़ी केन्द्र पिड़िया लेकामपारा में सहायिका के 1 पद हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।

Read More : पूर्व मंत्री को मिली जमानत, इस मामले में CBI कर रही जांच

शैक्षणिक योग्यता

आंगनबाड़ी के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उर्त्तीण एवं सहायिका के लिए 8वीं उर्त्तीण निर्धारित की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति संबंधि निर्देश-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद के लिए 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 01 वर्ष या 1 वर्ष से अधिक सेवा कार्यकर्ता/सहायिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छुट दी जाएगी।

Read More : पति ने वायरल कर दिया पत्नी का अश्लील वीडियो, पत्नी की इस बात का लिया बदला

अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किया जाएगा

assistant and Anganwadi worker recruitment in CG : परियोजना अधिकारी द्वारा जारी किया गया अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किया जाएगा। आवेदिका उसी ग्राम या वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम या वार्ड में आंगनबाड़ी के केन्द्र स्थित है। शहरी /ग्रमीण/आदिवासी परियोजना में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी। इस अनुसार भी कोई आवेदिका न मिलने पर आठवी, पांचवी उर्त्तीण रखी जावेगी। सहायिका पद में उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण के लिए अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति लगाया जाना अनिवार्य होगा तथा अंतिम चयन आदेश पूर्व मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ अंकसूची सहित आवश्यक सभी दस्तावेज स्व-प्रमाणित हो।

Read More : Happy Birthday Yuvraj Singh: ‘मेरी जगह धोनी को दी गई कप्तानी… ‘ मैन ऑफ द मैच रहने के बावजूद ड्रॉप होने पर युवराज सिंह का बयान

विधवा को मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक की पात्रता

अंतिम चयन के समय मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए समुचित प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा। सत्यापन ना होने पर नियुक्ति आदेश निरस्त माना जायेगा। सभी दस्तावेज अभ्यर्थी द्वारा स्व-प्रमाणित कर लगाऐंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसे यह शपथ पत्र देना होगा कि छः महीने में स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगी। अन्यथा उसकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी। वहीं पति का प्रमाण पत्र शहरी क्षेत्र के लिए नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा आवेदक को प्रस्तुत करना होगा। विधवा को मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक की पात्रता होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें