HAL Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की आखिरी तारीख
HAL Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, जाने क्या है आवेदन की आखिरी तारीख
HAL Recruitment 2023
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को ₹500 का आवेदन शुल्क देना होगा। वही, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।
वैकेंसी डिटेल
सीनियर टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू) / टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू): 2 पद
चीफ मैनेजर (सिविल): 1 पद
सीनियर मैनेजर (सिविल): 1 पद
डिप्टी मैनेजर (सिविल): 9 पद
मैनेजर (आईएमएम) I: 5 पद
डिप्टी मैनेजर (आईएमएम): 12 पद
इंजीनियर (आईएमएम): 9 पद
डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस): 9 पद
फाइनेंस ऑफिसर: 6 पद
डिप्टी मैनेजर (एचआर): 5 पद
डिप्टी मैनेजर (लॉ): 4 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग): 5 पद
सिक्योरिटी ऑफिसर: 9 पद
ऑफिसर (ऑफसर लैंग्वेज): 1 पद
फायर ऑफिसर: 3 पद
इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस): 3 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के जरिए एकेडमिक क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की जानकारी ले सकते हैं।
आयु सीमा
ग्रेड II:
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 35 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल): 38 वर्ष
एससी/एसटी: 40 वर्ष
ग्रेड III और IV:
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 45 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल): 48 वर्ष
एससी/एसटी: 50 वर्ष
ग्रेड V और VI:
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 48 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल): 51 वर्ष
एससी/एसटी: 53 वर्ष
सैलरी पैकेज
ग्रेड II: ₹ 40,000 – 1,40,000
ग्रेड III: ₹ 50,000 – 1,60,000
ग्रेड IV: ₹ 60,000 – 1,80,000
ग्रेड V: ₹ 70,000 – 2,00,000
ग्रेड VI: ₹ 80,000 – 2,20,000
ग्रेड VII: ₹ 90,000 – 2,40,000

Facebook



