BOB Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। BOB Recruitment 2025: बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है जिसके तहत कुल 518 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी, 2025 से शुरु हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च तक इसमें आवेन कर सकते हैं। मालूम हो कि, पहले इसकी आखिरी तारीख 11 मार्च निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 21 मार्च किया गया।
सीनियर मैनेजर डेवलपर, मैनेजर डेवलपर फुल स्टॉक, सीनियर मैनेजर डेवलपर, मैनेजर डेवलपर, ऑफिसर डेवलपर, ऑफिसर क्लाउड इंजीनियर, मैनेजर क्लाउड इंजीनियर, ऑफिसर- AI इंजीनियर, मैनेजर- AI इंजीनियर ।
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को NAPS या NATS में अपना पंजीकरण कराना भी जरूरी है।
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
होमपेज पर Career सेक्शन पर क्लिक करें।
यहां फिर Current Openings” टैब पर जाएं।
भर्ती से संबंधित विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
अब Click here for New Registration” पर क्लिक करें
अब सभी आवश्यक जानकारी भरें।
अब आवेदन पत्र (Application Form) को पूरा भरें।
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
भविष्य के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।