Indian Navy Recruitment 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
Indian Navy Recruitment 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
Indian Navy Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File
- इंडियन नेवी में निकली भर्ती।
- आवेदक 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली। Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैचों के लिए एमआर और एसएसआर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं इसमें आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू हो गई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीद्वार इसके ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इस परीक्षा का आयोजन मई 2025 में किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही गणित और फिजिक्स के साथ 50 प्रतिशत नंबर से पास होना चाहिए। वहीं साथ ही कैंडिडेट्स के पास केमेस्ट्री, बॉयोलॉजी या कंप्यूटर विज्ञान में से कोई एक सब्जेक्ट होना चाहिए।
आयुसीमा
इसमें आवेदक की आयु सीमा अलग- अलग बैच के अनुसार तय की गई है। जिसके तहत 02/2025 के लिए प्रतियोगी की आयु 2004 से 2008 के बीच होनी चाहिए।
01/2026 बैच के लिए प्रतियोगी की आयु 2005 से 2008 के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा 02/2026 के लिए प्रतियोगी की आयु 2005 से 2008 के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल, SC / ST, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी वालों के लिए ये 550 रुपये फीस रखी गई है। वहीं यह फीस ऑनलाइन मोड में ही जमा करनी होगी।
कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

Facebook



