CBSE Board Exams: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव, स्टुडेंट्स यहां देख सकते हैं नई डेटशीट |

CBSE Board Exams: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव, स्टुडेंट्स यहां देख सकते हैं नई डेटशीट

CBSE Board Exams: पहले 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जा रही थी, जिसकी तारीख बदलकर अब 15 फरवरी से 02 अप्रैल कर दी गई है। वहीं, 10वीं के बोर्ड एग्जाम 21 मार्च 2024 को खत्म होने थे, जो कि अब 13 मार्च को होंगे।

Edited By :   Modified Date:  January 5, 2024 / 07:44 PM IST, Published Date : January 5, 2024/7:44 pm IST

CBSE Board Exams: CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। डेटशीट में बदलाव किए गए हैं। पहले 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जा रही थी, जिसकी तारीख बदलकर अब 15 फरवरी से 02 अप्रैल कर दी गई है। वहीं, 10वीं के बोर्ड एग्जाम 21 मार्च 2024 को खत्म होने थे, जो कि अब 13 मार्च को होंगे। छात्र दोबारा जारी की हुई डेटशीट कार्यक्रम सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

CBSE Board Exam New Datesheet: नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं की तारीख JEE Mains 2024 एग्जाम डेट से टकराए ना, इसलिए यह बदलाव किया गया है. बता दें कि जेईई मेन्स सेशन-1 के एग्जाम 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएंगे और सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और 15 अप्रैल तक जारी रहेगी.

10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल

कक्षा 10 की परीक्षाओं का समापन पहले 21 मार्च 2024 को होना था, जिन्हें अब 13 मार्च, 2024 तक कर दिया गया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं अब 18 दिनों में पूरी की जा रही हैं। परीक्षाएं 15, 16, 17 फरवरी को आयोजित की जाएंगी जो कि 13 मार्च तक चलेंगी। जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 15, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 28 फरवरी और 02, 04, 05, 07, 11, 13 मार्च को आयोजित की जाएंगी।

read more:  MS धोनी को 16 करोड़ की चपत, पूर्व व्यवसायिक साझेदारों के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल

वहीं, सीबीएससी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पहले 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जा रही थीं जिनकी तारीख बदलकर अब 15 फरवरी से 02 अप्रैल तक कर दी गई है। 12वीं कक्षा की परीक्षा 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23,24, 25, 27, 28, 29 फरवरी और 01, 04, 05, 06, 07, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 30 मार्च और 01 और 02 अप्रैल को होंगी। यानी कि इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 48 दिनों में समाप्त कर दी जाएंगी।

read more:  यूडब्ल्यूडब्ल्यू चाहता है कि आईओए और डब्ल्यूएफआई सहयोग करें, चुनावों पर आईओए की पुष्टि का इंतजार