sarkari naukari 2022
दंतेवाड़ा: CG Anganwadi Official Website एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा अंतर्गत वर्तमान में 01 सहायिका पद नामतः आंगनबाड़ी केन्द्र मटेनार ध्रुवापारा रिक्त हैं। उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है।
CG Anganwadi Official Website इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 20 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं।
किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/ आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं।