CG Board Result 2024: खत्म हुआ लाखों छात्र- छात्राओं का इंतजार, आज जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे…
CG Board Result 2024: खत्म हुआ लाखों छात्र- छात्राओं का इंतजार, आज जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे...
CG Board Result 2024
रायपुर। CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है । छत्तीसगढ़ माशिमं में 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड आज दोपहर 12.30 बजे 10-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी करेगा।
बता दें कि इस बार 10वीं -12 बोर्ड के नतीजों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले जारी करेंगी। शिक्षा मंत्री इस बार के बोर्ड के नतीजों में शामिल नहीं होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में बोर्ड के नतीजे शिक्षा मंत्री की अनुपस्थिति में माशिमं अध्यक्ष जारी करेंगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
Read More: SarkarOnIBC24: MP में कम मतदान..मंत्री परेशान! तीसरे चरण में भी घटा मतदान प्रतिशत
CG Board Result 2024: इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से 24 मार्च तक और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 31 मार्च तक किया गया था। दोनों कक्षाओं के कुल 7 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया है, जिसमें 12वीं से 4 लाख और 10वीं के करीब 3 लाख छात्र शामिल हैं।

Facebook



