CG Govt Latest Jobs News: छत्तीसगढ़ में सहायक ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर सहित 362 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन
CG Govt Latest Jobs News: छत्तीसगढ़ में सहायक ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर सहित 362 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन
केंद्रीय विद्यालयों में 5000 से अधिक खाली पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती/ Image Credit: File
रायपुर: CG Govt Latest Jobs News मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत न्यायालयों में नई भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। कुल 362 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की कमी को दूर कर न्यायपालिका के कार्यों को सुचारू बनाना है।
CG Govt Latest Jobs News उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने विधि विधायी विभाग को इस आशय के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद वित्त विभाग ने प्राप्त प्रस्तावों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल मंजूरी प्रदान कर दी। इसमें व्यवहार न्यायाधीश के 57, स्टेनोग्राफर के 46, सहायक ग्रेड-3 के 118, स्टेनोटायपिस्ट के 07, वाहन चालक के 08, प्रोसेस सर्वर के 05 और चौकीदार, गार्डनर, स्वीपर, वाटरमेन के 83 एवं एक सहायक प्रोग्रामर के पद शामिल हैं।
यह निर्णय न केवल न्यायालयों में कार्य दक्षता बढ़ाने बल्कि न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाने में भी सहायक होगा। न्यायालयों में कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या होने से कामकाज का निष्पादन भी समय पर हो सकेगा।

Facebook



