CG Jobs News: 10+2 और डिप्लोमा वालों के लिए जॉब का मौका, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए ₹18,000 वेतन वाली भर्ती शुरू! देखें आधिकारिक अधिसूचना

बस्तर में 15 सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती निकली है। बिना परीक्षा मेरिट के आधार पर चयन होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 है।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 09:43 AM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 09:45 AM IST

CG Jobs News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बस्तर जिले में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के 15 पदों पर भर्ती चयन
  • बिना परीक्षा, सिर्फ मेरिट और अनुभव के आधार पर

CG Jobs News: – बस्तर जिले में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। जिला स्तरीय पशु चिकित्सा सेवा के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (AVFO) के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

बस्तर जिले में जारी इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (AVFO) के कुल 15 पद रिक्त हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹18,000 का मानदेय दिया जाएगा। हालांकि, यह नियुक्ति पूरी तरह से मानदेय आधारित होगी, यानी चयनित अभ्यर्थी को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलेगा। यह एक अस्थायी सेवा अनुबंध होगा, जिसमें कार्य प्रदर्शन के आधार पर सेवा की अवधि बढ़ाई जा सकती है या समाप्त भी की जा सकती है।

आरक्षण के हिसाब से पद वितरण:

वर्ग पद
अनारक्षित (UR) 3
अनुसूचित जाति (SC) 1
अनुसूचित जनजाति (ST) 7
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 2
दिव्यांग 0
भूतपूर्व सैनिक 2

इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी:

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

  • डोमिसाइल

  • जाति प्रमाण पत्र

  • अनुभव प्रमाण (अगर है)

  • पासपोर्ट साइज फोटो