कोरोना के कोहराम के बीच CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया अहम निर्देश, जानिए क्या कहा सेंट्रल बोर्ड ने
परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होनी है, लेकिन इससे पहले सीबीएसई ने एक अहम निर्देश जारी किया है! CGBSE 10th-12th Exam
Aaj aa sakta hai MP Board ka Result
नई दिल्ली: CGBSE 10th-12th Exam सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होनी है, लेकिन इससे पहले सीबीएसई ने एक अहम निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने यह निर्देश सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को जारी किया है। वहीं, बोर्ड ने यह भी कहा है कि निर्देश का पालन नहीं किए जाने पर स्कूलों को 50000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
CGBSE 10th-12th Exam मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2022- 2023 में दसवीं, बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं की वीडियोग्राफी करना आवश्यक है। इसमें लापरवाही करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक कक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगना अनिवार्य है। स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा और थ्योरी परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने अनिवार्य है। वहीं अगर कोई भी संस्थान ऐसा नहीं करता है तो फिर उस पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 50 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
36 स्कूलों पर पिछले साल हुई थी कार्रवाई
सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिन्होंने वीडियाेग्राफी में बरती थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में 36 स्कूलों को चिन्हित किया था, जिन्होंने स्कूलों में सीसीटीवी कैमेरे से रिकॉर्डिंग में लापरवाही की थी। इसके बाद इन स्कूलों से पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया था।
इस दिन से शुरू होगी परीक्षाएं
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब किसी भी वक्त सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2023 जारी करने की उम्मीद है। अब ऐसे में, जिन छात्रों ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है, वे सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2023 और सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2023 जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। वहीं, यह परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होनी है। इसके अलावा, प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Facebook



