पुलिस ​विभाग में तबादलों का दौर जारी! चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ परिवर्तन, यहां देखें पूरी सूची

Transfers in UP Firozabad Police Department News 2022 :उप्र के जिला फिरोजाबाद में पुलिस विभाग में कई अधिकारियों का स्थानांन्तरण किया गया है।

पुलिस ​विभाग में तबादलों का दौर जारी! चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ परिवर्तन, यहां देखें पूरी सूची

Balrampur police transfer

Modified Date: December 27, 2022 / 01:10 pm IST
Published Date: December 27, 2022 1:10 pm IST

Transfers in UP Firozabad Police Department News 2022 : फिरोजाबाद। प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। प्रतिदिन पुलिस विभाग में कई अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। वहीं इसी बीच उत्तरप्रदेश के जिला फिरोजाबाद में पुलिस विभाग में कई अधिकारियों का स्थानांन्तरण किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने चार अपराध निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए 13 चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में तबादलों को लेकर खलबली मची है।

read more : ‘राज्यपाल को बिल हस्ताक्षर योग्य नहीं लगता तो वापस करें’ आरक्षण संशोधन विधेयक के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल की दो टूक

Transfers in UP Firozabad Police Department News 2022 : एसएसपी आशीष तिवारी ने निरीक्षक प्रमोद कुमार को बसई मोहम्मदपुर थाने से अपराध निरीक्षक थाना नारखी भेजा है। पुलिस लाइन में तैनात योगेंद्र पाल सिंह को अपराध शाखा भेजा है। आजादपाल सिंह को अपराध शाखा से अपराध निरीक्षक के पद पर रामगढ़ थाने तथा यहां तैनात अपराध निरीक्षक रामप्रवेश को अपराध शाखा भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात महावीर सिंह को चौकी प्रभारी ककरऊ कोठी बनाए गए हैं। चौकी प्रभारी बजरंग वाटिका अर्जुन सिंह को तबादला निरस्त कर दिया है। इनका तबादला पहले ककरऊ कोठी किया था। चौकी इंचार्ज ककरऊ कोठी घनश्याम सिंह को थाना रसूलपुर भेजा है।

 ⁠

 

Transfers in UP Firozabad Police Department News 2022 : चौकी प्रभारी रुपसपुर संदीप सिंह व सुरेंद्र सिंह का भी तबादला निरस्त कर दिया है। सौरभ कुमार को आटेपुर से नगला खंगर, विनय कुमार को नगला खंगर से आटेपुर, आजाद सिंह को बछगांव से रामगढ़, सुशील कुमार को रामगढ़ से बछगांव, रविंद्र सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक मक्खनपुर, हरीश कुमार को पुलिस लाइन से जसराना, संजय प्रताप शाही को विभव नगर से थाना उत्तर, रणजीत सिंह को थाना उत्तर से विभव नगर भेजा है।

read more : प्रदेश में तबादलों का दौर जारी! मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, यहां देखें पूरी सूची

वहीं पुलिसकर्मी सहदेव को फरिहा से शिकोहाबाद, राजवीर सिंह को यातायात से यातायात ग्रामीण क्षेत्र व हेंमंत कुमार, मनोज शर्मा, हरिकेश, देवेंद्र कुमार को यातायात ग्रामीण क्षेत्र में भेजा गया है। एसओजी में तैनात पवन कुमार और प्रेम कुमार को रामगढ़ थाने भेजा है। संजीव कुमार को कोर्ट पैरोकार थाना शिकोहाबाद से कोर्ट पैरोकार थाना फरिहा व हरेंद्र कुमार कोर्ट पैरोकार थाना फरिहा से कोर्ट पैरोकार थाना शिकोहाबाद बनाया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years