HBSE 12th Date Sheet Change: बोर्ड परीक्षा से पहले डेटशीट में हुआ बदलाव, नया टाइम टेबल जारी, जानें अब कब होंगे एग्जाम
HBSE 12th Date Sheet Change: बोर्ड परीक्षा से पहले डेटशीट में हुआ बदलाव, नया टाइम टेबल जारी, जानें अब कब होंगे एग्जाम
HBSE 12th Date Sheet / Image Credit: IBC24 File
- हरियाणा बोर्ड ने 12वीं और डीएलएड परीक्षा की तिथियों में हुआ बदलाव
- अब 26 मार्च, 27 मार्च और 28 मार्च को होंगी परीक्षाएं
- जेईई मेन 2025 सत्र 2 और निकाय चुनाव के मद्देनजर किया बदलाव
HBSE 12th Date Sheet Change: हरियाणा बोर्ड परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने सीनियर सेकेंडरी और डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। ऐसे में कक्षा 12वीं और डीएलएड परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब अपडेटेड डेटशीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsheh.org.in पर देख सकते हैं। बता दें कि, परीक्षा में ये बदलाव जेईई मेन 2025 सत्र 2 को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।
क्यों किया बदलाव
बता दें कि, बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, “यह सूचित किया जाता है कि निकाय चुनाव और जेईई मेन परीक्षा के मद्देनजर, माध्यमिक और डीएलएड प्रथम वर्ष (पुनः प्रकट) परीक्षा 2025 की तिथियों को संशोधित किया गया है, जो पहले डेट शीट में घोषित की गई थी।”
इस तारीख को नहीं होंगी कोई परीक्षाएं
HBSE 12th Date Sheet Change: कक्षा 12 के लिए संशोधित एचबीएसई डेट शीट 2025 के अनुसार , 1 मार्च, 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को कोई परीक्षा नहीं होगी और इन तिथियों के लिए निर्धारित पेपर क्रमशः 26 मार्च, 27 मार्च और 28 मार्च को स्थानांतरित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने पहले ही हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की डेट शीट 2025 को एक बार संशोधित किया है।

Facebook



