CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए कर रहा सिलेबस में बदलाव, मानव संसाधन मंत्री ने दी ये जानकारी… देखिए
CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए कर रहा सिलेबस में बदलाव, मानव संसाधन मंत्री ने दी ये जानकारी... देखिए
नईदिल्ली। कोरोनावायरस के कारण ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी और साधन की कमी के चलते काफी मुश्किलें आ रही हैं। स्टूडेंट्स की परेशानियों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास के सिलेबस को कम करने पर विचार कर रहा है।
ये भी पढ़ें:कोरोना से युद्ध के लिए छात्र ने तैयार किया डबल डेकर ट्रेन का मॉडल, मरीज और डॉ…
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए, उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है उसे देखते हुए सीबीएसई (CBSE) साल 2021 की परीक्षाओं के लिए सिलेबस कम कर रहा है, ताकि स्टूडेंट्स को कोई परेशानी ना हो।
ये भी पढ़ें: DSSSB ने स्थगित की मई में आयोजित सभी परीक्षाएं, फिलहाल नई तारीखों क…
बोर्ड की परीक्षाओं में हो रही देरी और अकेडमिक कैलेंडर के बारे में बात करते हुए निशंक ने बताया कि कोरोनावायरस की वजह से शैक्षणिक सत्र में देरी होने की पूरी आशंका है, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के खुलने पर सेमेस्टर एग्जाम आयोजित किए जाएंगे और सेमेस्टर एग्जाम पूरे होने के बाद ही नए सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हो सकती है CBSE और राज्य बोर्ड की बची ह…
इससे पहले सीबीएसई बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा था, ”NCERT ने कक्षा 1-8 के लिए संशोधित गतिविधि कैलेंडर पेश किया है, सीबीएसई समय को हुए नुकसान और हालात का आकलन कर रहा है ताकि कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाया जा सके।”

Facebook



