Chhattisgarh Teacher Bharti Latest News: छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने का शानदार मौका, Chhattisgarh Teacher Bharti Latest News: Bumper Recruitment in Swami Atmanand School
Chhattisgarh Teacher Bharti Latest News. Image Source-IBC24
- छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए सुनहरा अवसर, कुल 63 पदों पर भर्ती।
- 6 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षक और कर्मचारी नियुक्त होंगे।
- आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन, अंतिम तिथि 11 जून 2025।
रायपुरः Chhattisgarh Teacher Bharti Latest News छत्तीसगढ़ में शिक्षक की नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। प्रदेश के नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्थित आत्मानंद स्कूल में इन दिनों शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां कुल 63 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 11/06/2025 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Chhattisgarh Teacher Bharti Latest News जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक खैरागढ-छुईखदान-गंडई में संचालित 06 स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में यह भर्ती की जाएगी। इसके अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक के नवीन एवं बैकलॉग के कुल 63 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों के लिए छ.ग. के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
अगर योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है। योग्यका संबधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों के लिए खबर के लिए नीचे अधिसूचना की पीडीएफ कॉपी उपलब्ध कराई गई है। आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो खैरागढ़ – छुईखदान – गण्डई के आधिकारिक वेबसाईट https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।
प्वाइंटस में समझे पूरी खबर
- स्थान: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला, छत्तीसगढ़
- पदों की संख्या: कुल 63 (शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक)
- आवेदन की अंतिम तिथि: 11 जून 2025, रात्रि 12:00 बजे तक
- आवेदन माध्यम: जिले की आधिकारिक वेबसाइट – https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in

Facebook



