Chowkidar Recruitment 2022 : जेल विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 56 हजार मिलेगी सैलरी
Chowkidar Recruitment 2022 : जेल विभाग में निकली बंपर भर्ती : Chowkidar Bharti 2022 : Recruitment of Watchman for 10th pass Youth
Maharashtra Anganwadi Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo
जमशेदपुर : Chowkidar Bharti 2022 सरकारी नौकरी के इच्छुक 10वीं पास युवाओं के खुशखबरी है। दरअसल, जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने चौकीदार पदों पर इन दिनों बंपर भर्ती निकाली है। यहां कुल 284 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर है। उम्मीदवार https://jamshedpur.nic.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Read more : अपने ही पिता के घर पर प्रेमी के साथ ऐसा काम करती थी युवती, पिता की गैर मौजूदगी में आता था चुपके से
Chowkidar Bharti 2022 जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक 284 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए एक लिखित परीक्षा देनी होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा में एक लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान और स्थानीय भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा। वहीं योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है।
Read more : PM Kisan Scheme : पैसा ट्रांसफर होने से पहले तुरंत चेक कर लें ये लिस्ट, वरना नहीं मिलेगा पैसा!
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चौकीदार की सैलरी छटवें वेतनमान में 5200-20200 तथा 7वें वेतनमान में पे मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार 18 हजार से 56900 होगी। इसके अलावा भत्ता अलग से दिया जाएगा।
आवेदन करने की पूरी जानकारी देखिए
1. भर्ती के माध्यम से 284 पदों को भरा जाना है।
2. उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
3. लजनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 200 रु लगेगा, वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 100 रु. रहेगा।
4. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, ओबीसी के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, महिला के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
5. आवेदन करने के लिए आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Facebook



