CISF recruitment 2022 Bumper VACANCY for more than 500 posts

CISF Recruitment 2022: सुरक्षा बल में निकली 500 से भी ज्यादा पदों पर बंपर VACANCY, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन, यहां देखें अंतिम तिथि

CISF recruitment 2022 Bumper VACANCY for more than 500 posts in security force, candidates should apply soon, see last date

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 AM IST, Published Date : October 24, 2022/7:27 pm IST

CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका . CISF में हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन मांगे है। इन पदों पर आवेदन करने की कल यानि की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे https://www.cisf.gov.in/cisfeng/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते है। साथ ही आवेदन से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर जाकर जानकारी ले सकते है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कुल 540 पदों पर भर्ती निकली है।

यह भी पढ़े; Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर आत्म हत्या मामले के मुख्य आरोपी की बढ़ी रिमांड, पुलिस ने सबूत को लेकर खोले राज…जानें

CISF Recruitment 2022 यह देखे महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 26 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर 2022

cisf recruitment 2022 in hindi जानें कितने पदों पर निकली भर्ती

कुल पदों की संख्या- 540

cisf recruitment 2022 in hindi यह है योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

cisf recruitment 2022 apply online इस आयु सीमा के लोग कर सकेंगे आवेदन

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए.

CISF Recruitment 2022 जानें कितने लगेंगे आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा.

cisf recruitment 2022 apply online जानें कितना मिलेगा वेतन

HC – वेतन स्तर -4 (रुपये 25,500-81,100 / – वेतन मैट्रिक्स में)
ASI – पे लेवल-5 (पे मैट्रिक्स में 29,200-92,300/- रुपये)

CISF Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और दस्तावेज़ीकरण ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा। स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा