शिक्षा मंत्री निशंक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- स्टूडेंट्स और पेरेंट्स चाहते हैं JEE-NEET की परीक्षा हो, स्कूल खोलने पर कही ये बात | Education Minister Nishank said - Students and parents want JEE-NEET exam

शिक्षा मंत्री निशंक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- स्टूडेंट्स और पेरेंट्स चाहते हैं JEE-NEET की परीक्षा हो, स्कूल खोलने पर कही ये बात

शिक्षा मंत्री निशंक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- स्टूडेंट्स और पेरेंट्स चाहते हैं JEE-NEET की परीक्षा हो, स्कूल खोलने पर कही ये बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : August 26, 2020/5:50 am IST

नई दिल्ली। जेईई और नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार हो रह विरोध के बीच आज शिक्षा मंत्री निशंक ने चुप्पी तोड़ी है। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लोग चाहते हैं परीक्षा का आयोजन हो।

Read More News: इस जिले में एक हफ्ते का फिर होगा लॉकडाउन, पटना जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, ये सेवाएं रहेंगी बंद…देखिए

बता दें ​कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार जेईई और नीट की परीक्षा बार-बार टलने के बाद सितंबर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के आयोजन का ऐलान हुआ है। दूसरी ओर पिछले कई दिनों से परीक्षा को टालने की मांग कई राजनीतिक दलों की तरफ से की जा रही है।

बता दें कि आईआईटी में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा और मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अगले महीने आयोजित की जानी है। वहीं लगातार हो रहे विरोध के बीच अब केंद्रीय मंत्री ने खुलकर इस पर अपनी बात रखी है।

Read More News: सुशांत सिंह की मौत पर मुंबई पुलिस ने किए 10 अहम खुलासे, रिया चक्रवर्ती से लेकर दिशा सलियन तक की गई जांच

एक इंटरव्यू में मंत्री ने कहा कि जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले 80 फीसदी स्डूडेंट अपना एडमिट कार्ड पहले से ही डाउनलोड कर चुके हैं। हमारे ऊपर लगातार इस बात का प्रेशर है कि हम परीक्षा करवाएं। छात्र चिंतित हैं. वे सोच रहे हैं कि आखिर कब तक वे इसके लिए पढ़ाई करते रहेंगे। निशंक ने कहा कि “जेईई के लिए पंजीकृत 8.58 लाख छात्रों में से 7.25 लाख उम्मीदवारों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। हम छात्रों के साथ हैं. उनकी सुरक्षा पहले हो, फिर उनकी शिक्षा।”

Read More News: विधान परिषद के सभापति परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव, बिहार सीएम ने भी कराई कोरोना जांच..देखिए

इस दौरान मंत्री ने स्कूल खोलने को लेकर कहा कि गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोला जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के खतरे को कम करने के लिए छात्रों को मास्क पहनना होगा, हैंड ग्लव्स पहनना होगा और अपनी खुद की पानी की बोतल भी लानी होगी। हालांकि इस चर्चा के दौरान मंत्री ने स्कूल खोलने की तारीख का जिक्र नहीं किया।

Read More News: बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों ने बाप-बेटे दोनों के साथ किया रोमांस, दशकों तक लोगों के दिलों में भी किया राज