UP Police Constable Bharti: युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन होगी पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा, करीब 30 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
UP Police Constable Bharti: युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन होगी पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा, करीब 30 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
UP Police Constable Result Declared/ Image Credit: IBC24 File
UP Police Constable Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल के करीब 60 पदों पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एग्जाम सेंटर तय करने में सख्त मानकों को पालन किया जा रहा है, जिससे परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा सके। बता दें कि इस इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 6 हजार से अधिक सेंटर प्रस्तावित है।जिसमें करीब 30 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा फरवरी में कराई जाएगी। साथ ही कहा जा रहा है कि 18 फरवरी, 2024 को होगी।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से कहा गया था कि साठ हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा फरवरी में होगी। फिललहाल UPPRB की ओर से सिपाही भर्ती के लिए एग्जाम डेट, सेंटर की संख्या या फिर परीक्षार्थियों की संख्या के संबंध में कोई भी सूचना नहीं दी है। इसलिए उन्हें सटीक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है। इनमें कॉन्स्टेबल और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पद शामिल है। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन 16 जनवरी, 2024 तक मांगे गए हैं। वहीं, 18 जनवरी, 2024 तक इस वैकेंसी के लिए फीस जमा की जा सकती है।

Facebook



