MP Government Jobs 2022
Dr RML Recruitment, Sarkari Naukri 2022: डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज लखनऊ में विभिन पदों पर VACANCY निकली है। जिसके लिए DRRMLIMS ने नोटिफिकेशन जारी कर साइंटिस्ट बी, जनरल डय़ूटी मेडिकल ऑफ़िसर, स्टोर कीपर, जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू 27 नवंबर तक जारी रहेगी । इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द आवेदन करे । आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों दी गई आधिकारिक वेबसाइट drrmlims.ac.in पर कर अप्लाई करना होगा। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है.
यह भी पढ़े:‘सरसों सत्याग्रह’ ने जीएम सरसों के पर्यावरणीय परीक्षण को जीईएसी की मंजूरी का विरोध किया
लोअर डिवीज़न असिस्टेंट – 39
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन – 10
सिस्टर ग्रेड 2 – 431
साइंटिस्ट ए – 2
साइंटिस्ट बी – 1
वेटरिनरी ऑफ़िसर – 1
असिस्टेंट डायटीशियन – 1
लाइब्रेरियन – 4
स्टोर कीपर – 21
फार्मासिस्ट – 3
स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट – 1
स्टेनोग्राफर – 1
जनरल ड्यूटी कैजुअल्टी मेडिकल ऑफ़िसर – 2
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफ़िसर – 2
यह भी पढ़े: इमरान खान की हत्या की कोशिश सोची समझी साजिश का हिस्सा :पूर्व मंत्री फवाद चौधरी
Dr RML Recruitment 2022; अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा की डिग्रियां शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं. इसकी पूरी जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है. नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://edumedias.s3.ap-south-1.amazonaws.com/RML/Docs/Advertisement_NonTeachingPosts.pdf पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: सुहागरात पर खुल गई दुल्हन की पोल, लड़की की जगह निकला कोई और, देखते ही दूल्हा हुआ हैरान
न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
यह भी पढ़े; तुलसी विवाह के बाद कर लें ये काम, प्रसन्न हो जाएंगी मां लक्ष्मी, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
Dr RML Recruitment 2022; पदों पर उम्मीदवारों का चयन संयुक्त भर्ती परीक्षा, इंटरव्यू एवं स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.