RRB Technician Vacancy 2025| Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत कुल 9900 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in और indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इसमें आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। जिसकी आखिरी तारीख 9 मई 2025 तय की गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पारस 10वीं के साथ ITI सर्टिफिकेट या तीन साल का संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही इसमें अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इसमें आयु सीमा की बात करें तो 18 से 30 वर्ष रखी जा सकती है। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे, जबकि CBT-1 देने के बाद 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। SC/ST, महिला, दिव्यांग और ईबीसी वर्ग को 250 रुपये शुल्क देना होगा, जो CBT-1 में शामिल होने के बाद पूरा रिफंड किया जाएगा।