Unique wedding : 95 का दूल्हा 90 की दुल्हन…70 साल तक लिव-इन में रहने के बाद कपल ने रचाई शादी, पोते-पोतियों ने भी देखा अनोखा विवाह

Unique wedding : 95 का दूल्हा 90 की दुल्हन...70 साल तक लिव-इन में रहने के बाद कपल ने रचाई शादी, पोते-पोतियों ने भी देखा अनोखा विवाह

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 12:26 PM IST

Unique Wedding/ Image Credit: Kavish Aziz X Handle

HIGHLIGHTS
  • 70 साल लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने शादी रचाई।
  • 95 साल का दूल्हा और 90 साल की दुल्हन ने रचाई शादी।
  • नाता प्रथा के तहत 70 साल लिव इन में रहा कपल।

उदयपुर। Unique Wedding :  राजस्थान से एक दिलचस्प खबर सामने है जहां एक कपल ने प्यार की मिसाल पेश की है। जिन्होंने 70 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद अब पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई है। जो इस वक्त काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। इसमें सबसे खास बात यह रही की इस अनोखी शादी में उनके बेटे, बेटियों, पोते-पोतियों समेत पूरा गांव उनकी खुशियों में शामिल हुआ।

Read More: AWL Share Price: ब्रोकरेज हाउस ने बजाया बिगुल! AWL स्टॉक को लेकर आई तेजी की बड़ी भविष्यवाणी… 

कपल के है 8 बच्चे

दरअसल, राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलंदर गांव में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यहां 70 वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे दूल्हे रामा भाई अंगारी 95 वर्षीय और दुल्हन जीवली देवी 90 वर्षीय ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी कर एक मिसाल कायम की।लिव-इन में रहने के दौरान ही उनके चार लड़के और 4 लड़कियों समेत कुल 8 बच्चे हुए।

Read More: Panna Road Accident News: बारात की खुशियां बदली चीख-पुकार में, बारातियों से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटी, 10 लोग घायल

जताई शादी की इच्छा

वहीं इस बुजुर्ग कपल के बेटे ने बताया कि, माता-पिता ने 70 साल लिव-इन रिलेशनशिप के बाद शादी की इच्छा जताई थी जिसके बाद पूरे परिवार ने उनकी शादी कराने का फैसला लिया। वहीं बीते 1 जून को दोनों की हल्दी की रस्म हुई और 4 जून को दोनों ने शादी रचाई। इस दौरान बारात भी निकाली गई जिसमें परिवार वालों के साथ ही पूरा गांव भी शामिल हुआ।

Read More: Wife attacked husband’s private part: सुहागरात पर पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला.. नई नवेली दुल्हन ने ही धारदार हथियार से किये तीन वार

क्या है नाता प्रथा

Unique Wedding :  बता दें कि, रामा भाई अंगारी और जीवली देवी आदिवासी समाज की नाता प्रथा के तहत 70 साल तक साथ रहा। इस प्रथा के तहत हर कोई अपने पसंद के व्यक्ति के साथ बिना शादी के ही साथ रह सकते हैं और इस दौरान उनके जो बच्चे होते तो उनका भी संपत्ति पर पूरा अधिकार शामिल है। लेकिन इसमें सामाजिक आयोजनों में कई रस्मों में भाग लेने की अनुमति नहीं होती है।