IBPS PO Recruitment 2021: यहां 4135 पीओ पदों पर नियुक्ति के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन,10 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

IBPS PO Recruitment 2021: यहां 4135 पीओ पदों पर नियुक्ति के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन,10 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

  •  
  • Publish Date - October 20, 2021 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

IBPS PO Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 4135 पीओ पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 10 नवंबर या उससे पहले इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है, वहीं उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए, निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

read more: महिला मुक्केबाजी : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल होंगी सिमरनजीत, पूजा

नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

वेकैंसी का विवरण – कैटेगरी वेकैंसी
सामान्य/यूआर 1600
ईडबल्यूएस 404
ओबीसी 1102
एसटी 350
एससी 679

read more:  अब आर्यन खान ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जमानत की अर्जी की दाखिल 

भर्ती के पहले चरण के तौर पर प्री ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा. यह टेस्ट 04 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच होगा. इसमे पास होने वाले उम्मीदवार जनवरी 2022 में मेन्‍स एग्जाम देंगे, चयन होने पर उम्मीदवार को 14500 – 25700/-का पे स्केल मिलेगा।