IIT JAM 2026 Exam Date: देश के टॉप IITs में PG करने का मौका, IIT JAM 2026 की परीक्षा तिथि हुई घोषित, इस दिन दो शिफ्ट में होगी एग्जाम, जानिए पूरा शेड्यूल

IIT JAM 2026 Exam Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) 2026 का आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 05:26 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 05:29 PM IST

ii jam 2026/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • IIT JAM 2026 परीक्षा 15 फरवरी को
  • दो शिफ्ट में होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • IIT बॉम्बे कर रहा है परीक्षा का आयोजन

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स IIT JAM 2026 Exam Date का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक अहम अपडेट है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, IIT JAM 2026 परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दो पालियों में संपन्न होगी।

पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन कुल 116 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा, जो देश के 8 IIT जोन—IISc बेंगलुरु, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की, में स्थित हैं।

IIT JAM 2026 Exam Date: IT JAM 2026 क्या है?

IIT JAM देश की सबसे प्रतिष्ठित और IIT JAM 2026 Exam Date प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है। इसके माध्यम से उम्मीदवारों को IITs, IISc और अन्य भागीदार संस्थानों में M.Sc., Joint M.Sc.-PhD और M.Sc.-PhD ड्यूल डिग्री जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश मिलता है। वर्ष 2026 में इस परीक्षा का आयोजन IIT बॉम्बे (IITB) द्वारा किया जा रहा है।

विवरण जानकारी
परीक्षा का नाम Joint Admission Test for Master’s (JAM)
आयोजन संस्था Indian Institute of Technology (IIT) Bombay
उद्देश्य PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश
परीक्षा तिथि 15 फरवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in

IIT JAM syllabus: IIT JAM 2026 परीक्षा शेड्यूल

उम्मीदवारों के लिए IIT JAM 2026 Exam Date और शिफ्ट की जानकारी जानना बेहद जरूरी है, ताकि वे अपनी तैयारी सही तरीके से कर सकें।

विवरण जानकारी
परीक्षा तिथि 15 फरवरी 2026
परीक्षा मोड कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
परीक्षा अवधि 3 घंटे
शिफ्ट 1 9:30 AM – 12:30 PM
शिफ्ट 2 2:30 PM – 5:30 PM

IIT JAM 2026: IIT JAM 2026 परीक्षा पैटर्न

IIT JAM 2026 Exam  कुल 3 घंटे की होगी। प्रश्नपत्र तीन सेक्शन में बंटा होगा और कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का कुल अंकभार 100 अंक होगा।

कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू 12 अक्टूबर 2025
एडमिट कार्ड जारी जनवरी 2026 का दूसरा सप्ताह (संभावित)
परीक्षा तिथि 15 फरवरी 2026
परिणाम घोषित 20 मार्च 2026

IIT JAM 2026 Exam Date Rleased: नेगेटिव मार्किंग

  • MCQ (1 अंक): 1/3 अंक की कटौती
  • MCQ (2 अंक): 2/3 अंक की कटौती
  • MSQ और NAT: कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

इन्हें भी पढ़ें :-

IIT JAM 2026 परीक्षा कब होगी?

IIT JAM 2026 परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

IIT JAM 2026 कितनी शिफ्ट में होगी?

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी—सुबह और दोपहर।

IIT JAM 2026 का आयोजन कौन कर रहा है?

इस वर्ष परीक्षा का आयोजन IIT बॉम्बे कर रहा है।