Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने बदली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, उम्मीदवारों को पहले करना होगा ये काम

New Process of Agniveer Recruitmen : भारतीय सेना अग्निपथ योजना में नामांकन प्रक्रिया में बड़े बदलावों की घोषणा करने जा रही है।

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने बदली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, उम्मीदवारों को पहले करना होगा ये काम

New Process of Agniveer Recruitmen

Modified Date: February 4, 2023 / 07:08 pm IST
Published Date: February 4, 2023 7:08 pm IST

नई दिल्ली : New Process of Agniveer Recruitment :भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। भारतीय सेना अग्निपथ योजना में नामांकन प्रक्रिया में बड़े बदलावों की घोषणा करने जा रही है। सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जिन तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है उनमें फेरबदल किया गया है। शुक्रवार को भारतीय सेना के एक विज्ञापन में सेना में अग्निवीरों की भर्ती के तीन नई चरणों की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : शराब के नशे में दो भाइयों ने किया कुछ ऐसा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप… 

उम्मीदवारों को देना होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

New Process of Agniveer Recruitment : भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, इंडियन आर्मी में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहले नामांकित केंद्रों पर एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) से गुजरना होगा, इसके बाद भर्ती रैलियों के दौरान फिजिकल फिटनेस टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : बीवी ने ही दे दी पति की सुपारी, बुलवाये शूटर, चलवाईं गोली, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप भी

पहले ऐसे होती थी अग्निवीरों की भर्ती

New Process of Agniveer Recruitment : इससे पहले अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया नई से अलग थी। पहले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटेनस टेस्ट देना होता था। फिटनेस टेस्ट क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट होते थे, योग्य उम्मीदवारों को तब एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होता था और फिर फाइनल मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाती थी।

यह भी पढ़ें : यहां के पूर्व गृह मंत्री पेशाब ही नहीं करते, पुलिस ने नशे में धुत्त हालत में किया गिरफ्तार, तो कही ये बात

इन कारणों और फायदों के कारण किया गया अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव

New Process of Agniveer Recruitment : सूत्रों के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया में बदलाव से पहले चरण में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी और केवल योग्य उम्मीदवार ही फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के साथ आगे बढ़ेंगे। इससे अग्निवीर भर्ती रैलियों के आयोजन में शामिल लागत को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। प्रशासनिक और तार्किक बोझ कम होगा।

सेना के सूत्रों के अनुसार, पहले की प्रक्रिया में देश भर के 200 से अधिक स्क्रीनिंग केंद्रों पर लाखों उम्मीदवारों के साथ बड़ी प्रशासनिक लागत शामिल थी, पहले की प्रक्रिया में केंद्रों पर उम्मीदवारों को संभालने के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की आवश्यकता थी। मिली जानकारी के अनुसार, बदलाव के साथ नई भर्ती प्रक्रिया की आधिकारिक अधिसूचना फरवरी के मध्य तक घोषित होने की उम्मीद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.