Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025: भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस.. बेहद नजदीक है आवेदन की लास्ट डेट, आज ही कर लें अप्लाई
Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025: भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस.. बेहद नजदीक है आवेदन की लास्ट डेट, आज ही कर लें अप्लाई
Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025 Apply Online| Photo Credit: Pexels
- NCC स्पेशल स्कीम के तहत निकली कई वैकेंसी
- NCC स्पेशल स्कीम के तहत कुल 76 पदों पर होगी भर्ती
- joinindianarmy.nic.in पर जाकर 15 मार्च से पहले कर लें अप्लाई
Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025 Apply Online: देश में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देखते हैं। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं को आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, NCC स्पेशल स्कीम के तहत कई वैकेंसी निकली है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च से पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025: पदों का विवरण
कुल 76 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जो इस प्रकार है..
- NCC पुरुष: 70 पद
- NCC महिला: 6 पद
Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025: उम्मीदवार की पात्रता मानदंड
NCC स्पेशल स्कीम के तहत निकली इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए। साथ ही विषय में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए।
Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025: उम्मीदवार की आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 19 से लेकर 25 साल के बीच की होनी चाहिए। ध्यान दें कि, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के उम्मीदवारों (युद्ध में हताहतों के बच्चों सहित) के लिए 01 जुलाई 2025 तक 19 से 25 वर्ष (जन्म 02 जुलाई 2000 से पहले और 01 जुलाई 2006 के बाद नहीं, दोनों तिथियों सहित)।
Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025: कैसे होगा चयन
भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। वहीं, इंटरव्यू में चयन होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा। सेना के इस भर्ती के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है। उसे पदों के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।
Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025: प्रोबेशन पीरियड
कोई अधिकारी अपने कमीशन प्राप्त करने की तिथि से छह महीने की अवधि के लिए परिवीक्षा पर रहेगा। यदि उसे प्रोबेशन पीरियड के भीतर अपने कमीशन को बनाए रखने के लिए अनुपयुक्त के रूप में रिपोर्ट किया जाता है, तो उसकी सेवाएँ प्रोबेशन पीरियड के खत्म होने से पहले या बाद में कभी भी समाप्त की जा सकती हैं।
Indian Army NCC 58th Entry Scheme 2025: कैसे करें आवेदन
- इन पदों पर आवदेन के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध ऑफिसर एंट्री एप्लीकेशन/लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
- खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट से पहले फॉर्म को अच्छे से जांच लों और फिर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर रख लें।
- ध्यान रहे आवेदन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन में जमा किए गए विवरण में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

Facebook



