INDIAN NAVY BHARTI 2021: Recruitment for 300 posts in Navy

INDIAN NAVY BHARTI 2021: नौसेना में 300 पदों पर भर्ती.. 10वीं पास के लिए गोल्डन चांस.. वेतनमान और आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए

INDIAN NAVY BHARTI 2021: Recruitment for 300 posts in Navy

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 11:16 AM IST, Published Date : October 23, 2021/11:37 am IST

Indian Navy Recruitment 2021

नई दिल्‍ली। भारतीय नौसेना करीब 300 भर्तियां करने जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नौसेना की तरफ से आवेदन जारी कर दिए गए हैं। नौसेना ने जिन तीन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, उसमें रसोइया, स्‍टीवर्ड और सफाईकर्मी के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार 2 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें- देश में कोरोना से एक दिन में 666 मरीजों की मौत, 16,326 नए केस

भारतीय नौसेना की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसान, इन 300 वैकेसी का राज्‍यवार बांटा गया है. आवेदन करने वाले कुल उम्‍मीदवारों में मेरिट के आधार पर 1500 उम्‍मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। इन 1500 उम्‍मीद वारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्‍यता जांच का सामना करना होगा. भारतीय नौसेना के भर्ती निदेशालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि विभिन्‍न राज्‍यों के लिए लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए क्‍वालीफाईग कट-ऑफ अक अलग-अलग हो सकते हैं.

पढ़ें- रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान पर जागरूकता के लिए सड़कों पर उतरेंगे यहां के विधायक

शैक्ष‍णिक योग्‍यता

शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन से मैट्रिक कक्षा पास

पढ़ें- उत्तराखंड से लौटे भिलाई के 55 पर्यटक, सकुशल वापसी पर सीएम बघेल और प्रशासन का किया धन्यवाद

उम्र सीमा
अभ्‍यर्थी का जन्‍म 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच हुआ हो.

वेतनमान एवं सुविधाएं
भारतीय नौसेना की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसान, भर्ती होने वाले नौसैनिकों को प्रारंभिक प्रशि क्षण अवधि के दौरान प्रतिमाह ₹ 14600/- बतौर स्‍टापेंड दिया जाएगा. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले होने के उपरां त नौसैनिकों को डिफेंस मैट्रिक्‍स 3 के तहत, ₹ 21700/- से ₹ 69100/- का वेतनमान देय होगा. साथ ही, नौसैनिकों को प्रति माह ₹ 5200/- सेवा भत्‍ता एव मंहगाई भत्‍ता के रूप में देय होंगे।

पढ़ें- सड़कों पर कफन ओढ़कर कोरोना योद्धाओं का प्रदर्शन, सेवा भर्ती की मांग

कमीशंड अधिकारी के पद तक पहुंचने का मिलता है मौका
भर्ती होने वाले नौसैनिकों भविष्‍य में मास्‍टर चीफ पेंटी ऑफिसर के पद तक पदोन्‍नति पा सकते हैं. इस पद पर तैनात नौसैनिक को डिफेंस मैट्रिक्‍स लेवल आठ के तहत, प्रति माह ₹ 47600/- से ₹ 151100/- का वेतनमान देय होता है. साथ ही, नौसैनिकों को प्रति माह ₹ 5200/- सेवा भत्‍ता एव मंहगाई भत्‍ता के रूप में मिलता है. भारतीय नौसेना की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसान, श्रेष्‍ठ रिकार्ड, निर्धारित परीक्षा तथा एसएसबी उत्‍तीर्ण करने वाले नौसैनिकों के पास कमीशंड अधिकारी के तौर पर तैनाती के अवसर भी खुले हुए हैं।