JUET के छात्रों ने किया कमाल, ‘वेव्स 2025’ के XR CREATOR HACKATHON में राष्ट्रीय विजेता बने

XR CREATOR HACKATHON winners : इस यूनिवर्सिटी के छात्रों की टीम ने मुंबई में 1 से 4 मई तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए 'वेव्स 2025' के दौरान प्रतिष्ठित एक्सआर क्रिएटर हैकथॉन में राष्ट्रीय विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 12:56 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 12:56 PM IST

XR CREATOR HACKATHON, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • टीम ने 'वेव्स 2025' के दौरान pm मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया प्रोजेक्ट
  • फाइनल शोकेस के लिए चुनी गई शीर्ष 40 टीमों में शामिल

गुना: मध्यप्रदेश के गुना स्थित जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जेयूईटी) के छात्रों ने क्रिएटर हैकथॉन में गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। इस यूनिवर्सिटी के छात्रों की टीम ने मुंबई में 1 से 4 मई तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए ‘वेव्स 2025’ के दौरान प्रतिष्ठित एक्सआर क्रिएटर हैकथॉन में राष्ट्रीय विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

read more:  आतंकियों का खुला समर्थन दर्शाता है कि पाकिस्तान अब अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है: आदित्यनाथ

XR CREATOR HACKATHON : जेयूईटी के छात्र उत्कर्ष राय, आशुतोष मिश्रा, हिमांशु महतो और इशिता गौर की टीम ने अपने एक्सआर प्रोजेक्ट “एम्बियो” के साथ ईकॉमर्स और रिटेल ट्रांसफॉर्मेशन श्रेणी में जीत हासिल की। वे फाइनल शोकेस के लिए चुनी गई शीर्ष 40 टीमों में से थे। उन्हें ₹5 लाख के पुरस्कार पूल का हिस्सा मिला।

टीम ने ‘वेव्स 2025’ के दौरान अपना प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के 2,200 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए।

read more: High Alert in MP: भारत-पाक तनाव के बीच मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, आज डीजीपी करेंगे समीक्षा बैठक